मिर्जापुर. अस्पताल में आज से आरंभ हुए 18 वर्ष के ऊपर के लोगो के लिए
वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विपक्षी पार्टियों को निकम्मी पार्टी कहा । उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महामारी है जो जाति बिरादरी नहीं देखती । निकम्मी पार्टियों की गलत बयानबाजी से वैक्सीनेशन में व्यवधान पैदा हुआ है । वैक्सीनेशन सबको लगवाना जरूरी है । तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं । एक रिपोर्ट
मंडलीय अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ प्रदेश सरकार के वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया । इस दौरान विंध्याचल मंडलायुक्त के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिन-रात की मेहनत से इलाज की समुचित व्यवस्था सुलभ है । वैक्सीनेशन अभियान में लोगों की जागरूकता पर कहा कि निकम्मी पार्टियों की गलत बयान बाजी से इस अभियान में बाधा उत्पन्न हुई है । जनता को आज विपक्षी पार्टियों ने कटघरे में खड़ा कर दिया है । प्रदेश सरकार हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन करके उनकी जान की सुरक्षा में लगी है
विंध्याचल मंडलायुक्त ने बताया कि पर्याप्त वैक्सीन मंडल में उपलब्ध है । जब तक सभी का वैक्सिनेशन से नहीं हो जाता तब तक यह अभियान चालू रहेगा ।जो लोग अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं और दूसरे का सहयोग लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं । इससे अच्छे परिणाम सामने आएंगे । हम इस बीमारी से छुटकारा अवश्य पाएंगे ।