उत्तर प्रदेश लखनऊ

सीबीएसई की राह पर चलेगा यूपी बोर्ड प्रमोट होंगे हाई स्कूल के 104137 विद्यार्थी?

 

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

डीएनएम न्यूज नेटवर्क लखनऊ.

लखनऊ. पहले पंचायत चुनाव फिर कोरोना के संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद अब तक हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नहीं करा पाया है। अब कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में परीक्षा का होना संभव नहीं दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने हाई स्कूल के छात्रों की छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद की बेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि सीबीएसई की तरह यूपी बोर्ड भी अपने विद्यार्थियोें को प्रमोट करेगा। अगर ऐसा हुआ तो बिना परीक्षा दिये ही हाई स्कूल के 104137 विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश कर जाएंगे।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के जिले के 749 विद्यालयों में हाईस्कूल के कुल 1,04,137 छात्र पंजीकृत हैं। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां पूरी करने के साथ ही तिथि की घोषणा भी कर दी थी लेकिन परीक्षा पहले चुनाव के कारण टाल दी गयी। फिर कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ गया कि परीक्षा कराना संभव ही नहीं हो पाया। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

कारण कि आमतौर पर बोर्ड की परीक्षा फरवरी व मार्च महीने में होती थी और मई अथवा जून में परिणाम घोषित किया जाता था। इस बार कोरोना के कारण कोई भी बोर्ड परीक्षा नहीं करा पाया है। सीबीएससी ने पहले ही बच्चों को प्रमोट करने का फैसला कर लिया है। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद भी उसी राह पर चलता दिखाई दे रहा है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद की वेबसाइट पर मांगा है। यह सूचना मंगलवार शाम तक अनिवार्य रूप से देनी है। यानी इस संबंध में निर्णय जल्द होने के आसार हैं। विभाग भी मान रहा है कि हाई स्कूल के बच्चों को बोर्ड प्रमोट कर सकता है।