
फ़िरोज़ाबाद. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने पूछताछ में बताया कि प्रेमिका के लिए उसने अपनी नव विवाहिता पत्नी की हत्या की थी।
मामला थाना नारखी का है। मार्च माह में थाने में अम्बिका नामक महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजनों को शंका हुई की शायद अम्बिका मर चुकी है। उन्होंने एसएसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार से भेंट की और पूरे मामले से अवगत कराते हुए पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था और मामले की जांच की गुहार लगाई थी। एसएसपी अजय कुमार ने इस मामले में एफआईआर के निर्देश देकर उपनिरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा को जांच के निर्देश दिए थे। दिन रात कठिन परिश्रम कर पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्या काण्ड का आज खुलासा किया है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया जाता है कि उसने घर वालों के दबाव में अम्बिका से शादी की लेकिन वो किसी और से बेपनाह मोहब्बत करता था। इसलिए वो अपनी पत्नी को रास्ते से हटा देने की योजना बनाता रहता था। एक दिन नया मंगलसूत्र दिलाने के बहाने वो पत्नी अम्बिका को बाइक पर बिठा कर ले गया और मुरादनगर ग़ाज़ियाबाद में एक नहर के पास रुका और पीछे से धक्का देकर उसे नहर में गिरा दिया और वापस घर आ गया। अम्बिका की बॉडी 30/3 को थाना मसूरी ग़ाज़ियाबाद की पुलिस ने बरामद की थी। फ़िरोज़ाबाद पुलिस अम्बिका के परिजनों को लेकर वहाँ गई और अम्बिका के कपड़ों और अंगूठी की मदद से उसकी पहचान पक्की हुई। सभी ठोस सबूतों के साथ आज हत्यारे अजय प्रताप सिंह को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अजय कुमार ने इस खुलासे में लगी टीम को ₹ 20,000/- का नक़द ईनाम दिया है।



