Breaking अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश

अपनी परवाह किये बिना , संक्रमितों को मौत से बचा रहें है डॉक्टर्स ।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

अम्बेडकर. जिले के राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा कोरोना संक्रमितों के किये जा रहे इलाज में बड़ी उपलब्धि सामने आई है। एल2 ग्रेड के मरीजों के लिए सौ बेड की व्यवस्था के साथ यहां के अनुभवी प्रिंसिपल की देख रेख में डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्टाफ के किसी कोरोना योद्धा की तरह दिनरात किये जा रहे परिश्रम से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 80 प्रतिशत के लगभग है।

कुल भर्ती 673 कोरोना संक्रमितों में से 480 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 98 मरीजों का इलाज चल रहा है। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप कौशिक ने बताया कि इस कॉलेज में अम्बेडकर नगर के अलावा आसपास के लगभग आधा दर्जन जिलों के लोग कोरोना से संक्रमण के इलाज की सुविधा पा रहे हैं। बताया कि यहां कोरोना संक्रमण की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा है। कोरोना संक्रमण का इलाज करते करते कई बार यहां के डॉक्टर और स्टाफ स्वयं संक्रमित हो चुके हैं। यहां तक कि एक रेजिडेंट डॉक्टर आसिफ अख्तर के साथ उनके पिता भी संक्रमित हो गए, जिसमे उनके पिता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद भी डॉक्टरों और स्टाफ के जोश में कोई कमी नहीं आई।

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के इस संस्थान में जिस तरह से महामारी को देखते हुए पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है, उसकी चारो तरफ सराहना हो रही है। यहां तक कि मरीज के परिजन भी यहां मिल रही सुविधाओं और डॉक्टरों के सेवा भाव से खुश हैं। आज़म गढ़ से एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि उनका लड़का कोरोना पॉजिटिव है और उनका एक भतीजा इसी संक्रमण से आज़म गढ़ में ही मर गया था, जिसके बाद वे अपने लड़के को लेकर इस मेडिकल कालेज में आये, जहां निःशुल्क इलाज से अब उनके लड़के की हालत काफी ठीक है ,