Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow News : कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत मिली : Cm Yogi

Up विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर हुई हैं। प्रदेश में 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुए थे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्‍यालय पर समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ के पोस्‍टर लगा दिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी ने बहुमत हासिल की है

सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें थीं। आज भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल- अपना दल (एस) और निषाद राज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत प्राप्त की है। इस प्रचंड बहुमत के लिए उत्तर प्रदेश के जनता-जनार्दन का हृदय से अभनिंदन और हृदय से आभार।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर से जीत का नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्‍होंने इस सीट से 103390 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्‍हें कुल 164290 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की सुभावती शुक्‍ला को 61775 वोट मिले। सीएम योगी की वजह से गोरखपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जा रही है। यहां पर सीएम की जीत के मार्जिन को जानने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग उत्‍सुक थे। यहां तक सीएम योगी की जीत की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है। गोरखपुर सीट पर पिछले 33 साल से भगवा का कब्‍जा रहा है लेकिन सीएम योगी की जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत है।