Breaking चंदौली

बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 21 किलो गांजा बरामद एक बदमाश गिरफ्तार एक तमंचा दो कारतूस बरामद

चंदौली.बलुआ पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 21 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । वही एक आरोपी पकड़ा गया । जिसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है । दरअसल बलुआ पुलिस बलुआ तिराहे पर चेकिंग कर रहे थी । इस दौरान वाराणसी की तरफ से एक बिना नंबर के सफेद रंग की स्कार्पियो आती दिखाई दी ।पुलिस को जब शक हुआ तो स्कार्पियो की चेकिंग कि गयी तो स्कार्पियो के अंदर 2 बोरी में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ । स्कॉर्पियो चला रहे युवक को पुलिस गिरफ्तार कर बलुआ थाने ले आई । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धीरज कुमार पाल निवासी फूलपुर,जनपद वाराणसी बताया ।जांच में यह बात भी सामने आई कि वह काफी दिनों से इस काम में लिप्त है । जांच में भी पता चला कि उसके ऊपर बलुआ थाने में दो और वाराणसी के फूलपुर थाने में चार गंभीर मामले को लेकर मुकदमा दर्ज है । अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते बताया कि चेकिंग के दौरान बलुआ पुलिस को ये कामयाबी हासिल हुई है । आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के काम में लिप्त था। उसके पास से गांजा के साथ एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है ।