यूपी आईपीएस कैडर के दूसरे वरिष्ठतम अफसर डीजी रूल्स ऐंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता ने सरकार से वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृत्ती) की मांग की है। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अफसर आशीष गुप्ता के रिटायरमेंट में अभी करीब 22 महीने का समय बाकी है। आईपीएस असीम अरुण के बाद वह दूसरे अफसर है, जिन्होंने वीआरएस मांगा है। नैट ग्रिड के सीईओ रहे IPS का वीआरएस मांगाना महकमे में चर्चा का विषय बना है।
