गोमतीनगर के विशालखंड-2 निवासी रिटायर आईएफएस अधिकारी अतिबल सिंह (67) ने शुक्रवार को खुद को गोली से उड़ा लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिवारीजन उनको लेकर सहारा अस्तपाल गये। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम से लाइसेंसी रिवॉल्वर व चश्मा बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रिटायर आईएफएस अधिकारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इसी डिप्रेशन में खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



