Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

Agra News : आगरा पहुंचे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

आगरा : शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ताज नगरी आगरा पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए
ताज नगरी में शनिवार को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद दौरे पर रहे । आगरा पहुंच कर उन्होंने आगरा के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया ।। इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह व सीएमओ समेत जिला अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे अपर मुख्य सचिव ने जिला अस्पताल के डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया ।जिसमें व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया व उपस्थिति रजिस्टर भी देखा

लंबे समय से जिला अस्पताल में शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर मरीजों के लिए बाहर की दवाएं लिखते हैं, मीडिया के द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए अमित मोहन ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी जाएगी कि आगे से महंगी और बाहर की दवाई ना लिखी जाए । जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का सस्ता व सुलभ इलाज मुहैया कराएं ।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हुआ है।। हमारा प्रयास है कि व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए इसकी वजह से गरीबों को सस्ता व सुलभ इलाज मिल सके ।आने वाले समय में कई ऐसे रोग हैं जिनका इलाज अभी जिला अस्पताल में नहीं हो रहा उनको भी जल्द शुरू कराया जाएगा ।।