Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP BUDGET 2023: हर तबके के हितों को पूरा करेगा बजट, सात लाख करोड़ हो सकता है आकार

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा व रोजगार पर अधिक केंद्रित रहने की उम्मीद है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रावधान होंगे। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट में मंजूरी के लिए बजट ले जाने से पहले अपने घर पर पूजा की।