
आगरा फतेहाबाद :विश्व पर्यावरण दिवस पर कैच दी रैन वाटर की थीम पर शनिवार को उटंघन नदी मे 24किलोमीटर तक खुदाई कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी ए.मणिकन्डन,डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह और बीडीओ मंगल सिंह यादव द्वारा उटंघन नदी मे मनरेगा के मजदूरों के साथ साथ फावड़ा चला कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उटंघन नदी मे खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।इस कार्य के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र मे जलस्तर मे निश्चित तौर पर ऊपर आयेगा वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले मे कैच दी रैन वाटर की थीम पर आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उटंघन नदी मे 24किलोमीटर की होने वाली खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया है।
जिले में 40 चैक डैम प्रस्तावित है अब चार चैक डैम और सम्मलित किये गए हैं।जिनमे दो चैक डैम इस नदी पर ब्लाक पिनाहट क्षेत्र मे तथा दो ब्लाक फतेहाबाद क्षेत्र मे बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा आगरा जनपद में 2500तालाबों की गहरीकरण कराया जाएगा।जिससे फतेहाबाद और पिनाहट क्षेत्र मे जलस्तर ऊपर आयेगा।इसके साथ ही दस अन्य ब्लाकों मेभी जलस्तर को ऊपर लाने के लिए प्रयास किये जा रहें है।लगभग 17लाख पौधारोपण कराया जा रहा है।इसके लिए पांंच हजार से अधिक गड्ढे खोदे जा चुके हैं


