सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ के वाहन समेत सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को टक्कर मार दी.ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल आज सुबह एआरटीओ राकेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास गाड़ी से नीचे उतर कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.तभी सुलतानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ के ड्राइवर अब्दुल मोबीन और सिपाही अरुण सिंह को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अनुबंधित गाड़ी के ड्राइवर मोबीन और प्रवर्तन विभाग के सिपाही अरूण सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में आरटीओ की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी गई.
