लखनऊ

Lucknow News : गाडी से जा रहे किन्नरों पर दो युवको ने पेट्रोल और धारदार हथियार से किया हमला

लखनऊ : कैंट थाना के अंतर्गत मोहारीबाग मस्जिद पर किन्नरों पर हमला हुआ किन्नर अपने कार्यक्रम करने के लिए जा रहे रास्ते मे दो युवक द्वारा पेट्रोल और धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें एक किन्नर घायल हो गयी और बेहोश हो गयी आपको बताते चले कि जैसे ही किन्नर की गाड़ी कैंट से निकली उस पर दो युवक ने हमला कर दिया स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किन्नरों को बचाने का काम किया भीड़ देखते हुए दोनो युवक वहाँ से भागने में सफल रहे है