प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और बनारस में भी चल रही ऑटो एंबुलेंस।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ : अस्पताल तक जाने के लिए परेशान लोगों को एंबुलेंस वालों की मनमानी न झेलनी पड़े, इसके लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। ऑक्सीजन युक्त ये ऑटो एंबुलेंस उन मरीजों के बहुत काम आएगी, जिनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है। अब राजधानी के लोगों को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस वालों को 20-25 हजार रुपये नहीं देने पड़ेंगे। सोमवार को ये बातें आप के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद कहीं।
संजय सिंह ने महामारी के इस दौर में पार्टी के साथियों द्वारा लोगों की मदद का जज्बा दिखाने पर उनकी सराहना की। बताया कि इस एंबुलेंस सेवा का प्रबंध पार्टी के साथियों ने आपसी चंदे से किया है। प्रदेश भर से एंबुलेंस वालों की मनमानी की खबरों के बीच यह सेवा मानवता की सेवा के लिए इस वक्त बेहद प्रासंगिक है।


