
कासगंज.शहर के अमांपुर रोड स्थित कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हाँस्पीटल में वृद्ध की मौत के बाद एक बार फिर ववाल हो गया।मृतक के तीमरदारों ने लापरवाही का आरोप लगाकर मैल फीमेल स्टाप के साथ हाथापाई कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामले को रफादफा करा दिया है।
आपको बतादें कि शहर के अमांपुर रोड स्थित केए काँलेज के सामने संचालित कृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हाँस्पिटल आये दिन सुर्खियों में बना रहता है।इस बार भी गेंदूपुरा थाना अमांपुर निवासी सूरज भान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में मृतक तीमरदार के परिजन पंहुच गये।उन्होंने महिला हाँस्पिटल स्टाप सहित मारपीट कर डाली। उधर हाँस्पिटल में ववाल की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने किसी तरह दामोदर के बल मृतक के परिजनों को समझाया और पैसे लेकर मृतक के परिजन शव को लेकर घर चले गये।मृतक के परिजन श्याम सिंह का कहना था कि हाँस्पिटल सूरजभान को भर्ती कराया था। भर्ती कराने से स्टाप ने ठीक करने की गारंटी भी ली, लेकिन उनकी मौत हो गई। अस्पताल स्टाप ने 79 हजार रूपये भी जमा करा लिये।ब्लड चढाने के दो तीन मिनट में खत्म हो गये और स्टाप भाग गया।इसमें पहले भी कैस खराब हो चुके हैं। यह अस्पताल नहीं मौतो का घर है।



