रक्षाबंधन पर्व पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने माताओं, बहनों व बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में पहली बार तीन दिन तक यह रोडवेज की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं उनके साथ सहयात्री को भी निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार, इस बार आठ अगस्त सुबह छह बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। यह जानकारी प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दी।
रक्षाबंधन पर सहयात्री संग तीन दिन फ्री बस सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर माताएं व बहनें आठ अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक सहयात्री संग परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा में फ्री सफर कर सकेंगी। उन्होंने मुरादाबाद में इसकी घोषणा करने के साथ प्रदेश के सभी थानों व पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाने के भी निर्देश दिए।



