
कुशीनगर में जिलाधिकारी एस. राज. लिंगम के संरक्षण में भ्रष्टाचार पर अंकूश लगाया जा रहा है।
कई प्रकरणों में जिलाधिकारी कुशीनगर ने भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में तत्काल के प्रभाव से कार्यवाही किया है।
एक ताज़ा मामला ज़िला कुशीनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज , सत्य प्रकाश कुशवाहा का है जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी को शासन स्तर से निलंबित किया गया है और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, गोरखपुर मंडल गोरखपुर को जाँच अधिकारी नामित कर दिया गया है। तथा सत्य प्रकाश कुशवाहा को निलंबन के दौरान मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक गोरखपुर के कार्यालय से अटैच किया गया।

