आगरा । थाना खंदौली के छलेसर गाँव में बीती रात 2 पशुपालको के बाड़े से करीब 100 भेड़ चोरी होने की सूचना पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गयी । ग्रामीणों ने गांव में जाकर देखा तो गाँव मे थोड़ी बहित दूर के बाद ही भेड़ो के बच्चे मृत अवस्था मे पड़े हुए थे जिसको देख कर प्रतीत हो रहा था कि उन पर क्रूरता से काट कर फैक दिया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल अभी चोरो का पता नही चल पाया है । कि चोरों ने आखिर पशुओ की चोरी करने के बाद पशुओ के बच्चों की इतनी क्रूरता के साथ हत्या क्यों कि फिलहाल इस घटना से गाँव मे काफी आक्रोश है ।