Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की छापेमारी

राजधानी लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. ईडी की टीम निकांत जैन के गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. निकांत फिलहाल लखनऊ जेल में बंद है.आपको बता दें कि निकांत जैन पर इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के लिए सोलर कंपनी से कमीशन मांगने का आरोप था. एसटीएफ ने निकांत को गोमती नगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ईडी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बिचौलिए निकांत जैन, जिसने अभिषेक प्रकाश की ओर से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी, से जुड़े चार परिसरों की शहर में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी ली जा रही है. जैन के घर के अलावा, उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित कंपनियों के कार्यालयों के रूप में पंजीकृत दो परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अधिकारी ने बताया कि चौथा परिसर एक होटल है, जहां उनके परिवार के सदस्य संयुक्त निदेशक हैं. मालूम हो कि 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया था. सौर उद्योग के एक निवेशक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निकांत जैन परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए अभिषेक प्रकाश के नाम पर कमीशन मांग रहा है.