Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

द कश्मीर फाइल्स को यूपी में टैक्स फ्री करने पर अभिनेता अनुपम खेर ने जताया आभार

लखनऊ: रविवार को लखनऊ पहुंची फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर योगी सरकार का आभार जताया । अभिनेता अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुये कहा इस सच्चाई को 32 सालो से लोगो से छुपा के रखा गया या फिर लोगो को बताया नही गया। वही कुछ लोगो द्वारा फिल्म के विरोध करने पर अनुपम खेर ने कहा कि उन लोगो को काम ही यही है कि कोई काम अच्छा हो रहा हो उसकी बुराई करनी है।

बता दे फिल्म द कश्मीर फाइल्स के जरिए कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया है। रिलीज होने से पहले इस पर कई लोगों ने प्रतिबंध की मांग भी की थी। इस फिल्म के बहाने राजनीति भी खूब हो रही है। यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है