करनैलगंज/ हलधरमऊ गोंडा। आज 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को करनैलगंज तहसील क्षेत्र में अलग-अलग योग शिविर का आयोजन किया गया।वही ग्रामीणों व सरकारी विद्यालयों में भी अध्यापकों द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया।शिक्षा क्षेत्र हलधर मऊ के प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर- II में 7:30 बजे अध्यापिकाओं व अध्यापक द्वारा नन्हें मुन्हें बच्चो के शारीरिक फुर्ती निरोग रहने के लिए स्कूलों में छात्र छात्राओ ने योगाभ्यास किया ।विकास खंड हलधरमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर के सरकारी विद्यालयों में आज शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया।अध्यापिका सपना,तहसीन फातिमा,सुशीला रस्तोगी,शिक्षक पीताम्बर सहित सभी शिक्षकों ने बच्चो के साथ योगा किया तथा सभी बच्चो को प्रतिदिन योगाभ्यास करने की नसीहत देते हुए कहा यदि बराबर योग किया जाए तो शरीर स्फूर्ति व बीमारी से दूर रहेगी इस लिए योगा करना चाहिए जो शारीरिक तौर पर फायदेमंद है।





