गौंडा

Gonda: विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना पर बैठेअधिवक्ता

गोंडा करनैलगंज(प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता ) – तहसील करनैलगंज में अधिवक्ताओं ने अपने भिन्न मांगो किया धरना प्रदर्शन, तहसील परिसर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कर्नलगंज तहसील के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट ने अपने अधिवक्ताओं साथियों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना पर बैठे, लंबित बंधक पत्रावली की दाखिल खारिज राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के निर्देश से 63 व 64 (एल. आर .) 83 – 114 जो 26 मार्च 1985 के अनुसार किया जाना चाहिए, 45 दिन में दाखिल खारिज का आदेश व 35 दिन के भीतर लेखपाल का बयान इश्तिहार का तमिल होना व अन्य मांगों भी की, एक सवाल मे कहा कि सरकार स्टांप ड्यूटी एवं निबंधन शुल्क लेती है काश्तकारों को बंधक का हवाला परेशान व हैरान किया जाता है हमारी मांगो को लेकर तहसील प्रशासन ने यदि सील प्रशासन हमारी मांगों को लेकर यदि कोई बड़ा कदम नहीं उठाती है, तो इससे भी प्रभावशाली विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, इस मौके पर अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्ता गण व अन्य लोग मौजूद रहे l