गौंडा

Gonda : उचित दर दुकान पर खाद्यान्न की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

गोंडा( प्रिंस कुमार,संवाददाता ) : मंगलवार को पीजी गोदाम हरीपुर में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित उचित दर दुकान पर खाद्यान्न की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार तथा जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने किया रवाना। इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ चलाई जाय तथा योजना से जनपद के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी कराया जाय। इसके साथ ही अब पूरी पारदर्शिता के साथ गोदामों से सीधे उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न पहूँचेगा। और समय से वितरण भी कराया जायेगा।