उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है। अब चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन इससे पहले आज मतदान के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियां ये सर्वे करती हैं, जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाले जाते हैं। चुनावों में जनता ने किन मुद्दों पर वोट किया है और कौन पार्टी जनता की पहली पसंद बन रही है, इन नतीजों के आधार पर अनुमान लगाया जाता है। इसके साथ ही राज्य में किसकी सरकार बन रही और कौन विपक्ष में रहेगा, इसका भी कुछ हद तक पता लगता है। यूपी में इस बार भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला है।





