Breaking उत्तर प्रदेश

Up Election : यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.58 % मतदान

आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुबह नौ बजे तक 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है