
संभल. AIMM चीफ असदुद्दीन ओबेसी संभल में सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे है जहां तेज बरसात के बीच भी वे बरसते रहे वहीं मुसलमानों की भीड़ बरसात में उनके शब्द बाणों को सुनती रही ओवैसी के मुख्य निशाने पर सपा रही सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भगवान कृष्ण सपने में आते हैं तो चुनाव की जरुरत ही क्या है यही नहीं ओवैसी ने संभल में सीएए की हिंसा के दौरान मारे गए दो युवकों को शहीद करार दिया।
असमोली विधानसभा के कस्बा शहबाजपुर कलां में बरसात के बीच हुई जनसभा में ओवैसी ने कहा कि वे मुसलमानों को नेता बनाने और हिस्सा दिलवाने आए हैं मजलिस सियासी सेक्यलरिज्म के खिलाफ है सपा बसपा मुसलमान और हिंदुओं को डराती है
आज करबट न लेंगे तो नुकसान होगा मुसलमानों ने सबका साथ दिया उन्हें क्या मिला मुसलमानों को मलिहाना मुजफ्फरनगर दंगा मिला सीएए कानून पर सपा बसपा ने अमित शाह का साथ दिया आजम खां और शफीकुर्रहमान बर्क सपा की नहीं अपनी ताकत से जीते अखिलेश आजमगढ़ में मुसलमानों की ताकत से जीते उन्होंने मुसलमानों और दलितों से आगे आकर मजलिस को वोट देकर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है ओवैसी आज जहां सपा बसपा कांग्रेस पर बरसे तो बीजेपी को जमकर आढ़े हाथ लिया क्या कहा हैदरबाद के इस फायरब्रांडी नेता ने देखें पूरी रिपोर्ट में…..




