Breaking फ़िरोज़ाबाद

Firozabad News : सपा प्रत्याशी के पक्ष प्रचार करने फ़िरोज़ाबाद पहुंचे रामगोपाल यादव की DNM न्यूज़ से खास बातचीत

फ़िरोज़ाबाद : विधानसभा चुनाव 2022 के फ़िरोज़ाबाद के टूंडला से सपा उम्मीदवार राकेश बाबू एडवोकेट के लिए वोट मांगने पहुंचे प्रो0 रामगोपाल यादव टूंडला के ग्राम बनकट में प्रो रामगोपाल यादव से डीएनएम के हेड राजू ने जब उनसे पूछा की सपा कई दलों के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रही है वही सपा से बागी हुए भाजपा प्रत्याशी सिरसागंज ने आप और आप के बेटे अक्षय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है जिस पर उन्होंने कहा कि हरिओम यादव की जमानत जब्त हो जाएगी और हम 403 सीट पर चुनाव जीत रहे है