Breaking उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद

फ़िरोज़ाबाद.मंडी समिति मतगणना स्थल पर डीएम चंद्र विजय संग पहुँचे आईजी नवीन अरोड़ा।

  • कहा एसएसपी साहब पोजिटिव्व एएसपी का स्वास्थ्य ठीक न होने पर आए यहां की व्यवस्था देखने
  • सुबह से तीसरा निरीक्षण, टूण्डला व नारखी में भी देख चुके व्यवस्थाएं
  • बोले विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध, भीड़ जो बार बार आ रही उनसे भी किया जा रहा अनुरोध
  • डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पूरा पालन
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

फ़िरोजाबाद-शहर के कोटला रोड स्थित मंडी समिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतगणना के दौरान यहां आईजी आगरा नवीन अरोड़ा डीएम चंद्र विजय सिंह संग पहुँचे, इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। जहां उन्होंने सभी टेबल पर चल रही

मतगणना को देखा तो व्यवस्थाओं को भी परखा, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि छह जगहों पर नौ ब्लॉकों की मतगणना चल रही है, यहां पर एसएसपी साहब भी कोरोना पॉजिटिव हो गए तो वहीं एडीशनल एसपी की भी तबियत ठीक नहीं चल रही इस कारण वे यहां फोर्स आदि व्यवस्था के साथ मतगणना की व्यवस्थाओं को देखने आए है।

आगे बताया सुबह से तीसरा निरीक्षण है ये इससे पहले टूण्डला, नारखी ब्लॉक का कर चुके है। यहां फ़िरोजाबाद सदर में बहुत अच्छे से सब चीजें चल रहीं हैं बहुत तेज चल रहीं है तीसरा राउंड भी पूरा होने को है, फ़िरोजाबाद टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। साथ ही बताया विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध है उसको हम लोग इंश्योर कराएंगे, पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है साथ ही कोशिश की जा रही है कि जो भीड़ बार बार आ रही है उनसे लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि कोविड गाइड लाइन का पालन करें। यहां तक जो मतगणना कर्मी है उनको भी बहुत पास आने से मना किया जा रहा है, उम्मीद है सब कुछ शांति से हो जाये।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया छह जगहों पर मतगणना चल रही है सभी जगह सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है कोविड गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जा रहा है टेस्टिंग की व्यवस्था भी कराई गई है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने को लेकर कहा कहीं कहीं कुछ लोग एकदम भीड़ के साथ आ गए थे उन्हें पुलिस फोर्स के माध्यम से हटाने का कार्य किया गया है।