Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

कासगंज. सोरों स्थित मेला नागा साधुओं ने निकली शोभायात्रा।

डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज
                                             डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज

कासगंज. सोरों स्थित मेला मार्गशीर्ष में आज विभिन्न जनपदों से आए शाहीं नागा बाबाओं ने गंगा स्नान किया तथा कस्बे में शोभायात्रा निकालकर विभिन्न आखाडे लगाए, तत्पश्चात पूरा कस्बा शाहीं नागाओं की भक्ति में डूब गया.

सोरों कस्बे में इन दिनों मार्गषीर्ष मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें आज शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार, इलाहाबाद, बनारस, आयोध्या, फैजाबाद के अलावा अन्य जनपदों से नागा बाबाओं का आना जाना कल देर सायं से ही शुरू हो गया था

सोरों कस्बे के मोहल्ला चक्रतीर्थ स्थित नागालैंड आखाड़ों के अलावा जगहों पर आकर रुके, जहां उन्होंने सुबह बाबाओं ने हरपदीय गंगा में शाही स्नान किया और गंगा मइया के पवित्र जल को लेकर अपने आखाड़ो में पहुंच गए, जहां उन्होंने ध्वनि रचाई और पूजा पाठ किया, साथ ही अपने गुरूजनों की समाधी पर चिलम भी चढाई, बाद में शाही यात्रा निकाली गई, जिसका तीर्थ नगरी के लोगों ने उनकी आरती उतार कर जोरदार स्वागत किया

इस दौरान नागा बाबाओं ने शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे नागा बाबा हैरत भरे करतब दिखाते जा रहे थे, तो पीछे नागा गुरूओ की शोभायात्रा चल रही थी, बैंडवाजों की धूनों पर नागा बाबाओ ने हैरत भरे करतब दिखाए, जिसे देखकर साधु संत और तीर्थनगरी के वाशिंदे दंग रह गये।