Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

कासगंज- डीएस, एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण,

डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज हर्षिता माथुर  डीएम, कासगंज
                     डीएनएम न्यूज़ एजेंसी कासगंज हर्षिता माथुर डीएम, कासगंज

कासगंज. निरीक्षण के दौरान मिली साफ सफाई से दिखे डीएम, एसपी संतुष्ट, सीसीटीवी कैमराओ को लेकर डीएम, एसपी को मिली खामियां जेल में सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के दिये तत्काल निर्देश, बोली पहले भी कैमरा ठीक करने के दे चुकी थीं निर्देश, जेल में निरूद्व बंदियों और कैदियो से की बातचीत, जेल कारागार के अस्पताल,हाई सिक्योरिटी, बैरंक, भोजन, पेयजल व्यवस्था का परखा

कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने आज मंगलवार की दोपहर जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ सीसीटीवी कैमराओ में मिली खामियो को लेकर जेल प्रशासन को सख्त हिदायत दी।

दरअसल आज मंगलवार को अपने वार्षिक निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे जिला जेल कारागार पहुंचे।उन्होंने पुरुष बंदी व महिला बैरक, प्रथक वास, हाई सिक्योरिटी बैरक का निरीक्षण कर भोजन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।हालांकि डीएम, एसपी जेल की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट दिखे, परंतु जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा निर्देशित के बावजूद भी दुबारा खराब मिलने जेल प्रबंधक तंत्र को लताड लगाई। साथ ही तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।

अस्पताल के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा को निर्देश दिए कि समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों की खाना तलाशी भी कराकर बंदियों से कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली।