
श्रावस्ती. जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने धान खरीद की केन्द्र वार की गहन समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी केंद्र क्रय प्रभारियों के साथ की बैठक लक्ष्य के अनुरुप खरीद न करने पर कई केंन्द्र प्रभारियों से हुआ जबाब तलब किसानों का धान समर्थन मूल्य की कीमत 72 घण्टे में भुगतान न करने वाले केन्द्र प्रभारियों को मिली फटकार किसानों को केन्द्र पर बार-बार दौड़ाने की शिकायत मिली तो केन्द्र प्रभारी कार्यवाही के लिए रहे तैयार किसानों से ही शत-प्रतिशत खरीदे करे धान खरीद में विचौलियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नही शिकायत मिली तो नपेंगे केन्द्र प्रभारी.