
गोरखपुर. न्यायिक हिरासत की अवधि आज हो रही है पूरी. सीबीआई कोर्ट में रहेगी मौजूद. न्यायिक हिरासत बढ़ाने या फिर रिमांड पर ले सकती है सीबीआई. अभी आरोपियों से नहीं की है पूछताछ. रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की 27 सितम्बर की रात संदिग्ध मौत में आरोपी हैं प्रभारी निरीक्षक जेएन सिंह समेत 6 पुलिसकर्मी.


