Breaking उत्तर प्रदेश देश – विदेश नई दिल्ली राजनीति राज्य विहार

नए कोरोना ओमीक्रांन से डरने की जरूरत नही. डॉ राहुल शुक्ला।

डीएनएम न्यूज़ एजेंसी देश विदेश
                              डीएनएम न्यूज़ एजेंसी देश विदेश

देश मे नए कोरोना ओमीक्रांन को लेकर मऊ जिले के आइकन हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ राहुल शुक्ला द्वारा एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को संबोधित कर करते हुए लोंगो से अपील की है कि इस नए ओमीक्रांन से लोंगो को डरने की जरूरत नही है बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो कोरोना डेल्टा का केश था वह काफी भयावह था जिसमे बहुत से लोंगो की मौत हो गई लेकिन जो तीसरी लहर के दौरान जो नए ओमोक्रांन आया है उसके अपकेक्षा ज्यादातर खतरनाक नही है ।

आइकन हॉस्पिटल एक अच्छा अस्पताल है इसको दो बार बंद करा दिया जा चुका है । पिछले कोरोना के दौरान डेल्टा वेरियंट को लेकर जिस तरीके से मरीजों को इलाज किया था । इतना किसी भी हॉस्पिटल ने कोरोना का इलाज नही किया था । बिना वेंटिलेटर लागये मरीजो को अच्छा इलाज कर उसको घर भेज दिया वह किसी ने भी नही किया था ।

चाहे भारत मे किसी भी प्रकार का वायरस आये हमे उसे डरना नही बल्कि उससे लड़ना है । कोरोना की दूसरी डोज लगवा ली ही उन लोंगो को खासकर डरने की जरूरत नही है । कोरोना की लक्षण आ सकता है लेकिन ओमीक्रांन का प्रभाव ज्यादा नही पड़ सकता है ।