Breaking उत्तर प्रदेश देश – विदेश नई दिल्ली

Covid Update: कोरोना संक्रमण के 3 लाख 6 हजार नए मामले

दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों कमी देखने को मिली है। भारत में आज कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी रविवार के मुकाबले आज कोरोना के 27,469 कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 439 मरीजों की मौत हुई है जबकि 2,43,495 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के कुल 3,33,533 मामले सामने आए थे। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। वहीं, 3,68,04,145 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 4,89,848 पहुंच गया है। डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 20.75% हो गया है। देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे