
संतकबीरनगर. में एक के बाद एक घूस खोरों का वीडियो वायरल हो रहा है… जो सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। दरअसल संतकबीरनगर के भ्रष्ट अफसरों में सरकार के निर्देशों का रत्ती भर परवाह नहीं करते यह खुलेआम अपनी जेबें गरम करने के लिए रिश्वत लेते हैं और बदले में कुछ भी करने को तैयार होते हैं।

संतकबीरनगर के दो घूसखोरओं का वीडियो इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल अभिलेखागार कक्ष में नक्शा बाबू दीपक सोनी का घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद ही डीएम कार्यालय के बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया।
नकल देने के नाम पर हजारों रुपए घूस लेते यह साहब तो कैमरे में कैद हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही घूसखोर अभी भी खुलेआम घूम रहा है। और मजे की बात तो यह है कि यह सब कुछ हो रहा है जिले के कलेक्टर साहिबा के दफ्तर में। हालांकि देखना होगा कि ऐसे भ्रष्ट अफसर सलाखों के पीछे कब जाएंगे या फिर इन्हें उच्च अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है।