
कुशीनगर महुआ डीह थाना अंतर्गत देवरिया मोड़ एनएच 28 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब मुंबई से चलकर रामायण चौरसिया का परिवार अपने पैतृक गांव मुंडेरा चंद हेतिमपुर पहुंच कर अपने गांव जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर गोरखपुर की तरफ से कुशीनगर की तरफ से जा रही ट्रक संख्या up 53 जी टी 2487 की चपेट में आ जाने से संजना चौरसिया उम्र 14 वर्ष पुत्री रामायण चौरसिया निवासी मुंडेरा चंद थाना महुआडीह जनपद देवरिया की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक ट्रक लेकर कुशीनगर की तरफ भागने लगा मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा ट्रक का पीछा किया गया तथा कुशीनगर पुलिस चौकी की सहायता से ट्रक को पकड़ लिया गया।
घटना से आक्रोशित होकर आसपास के गांव से आए लोगों ने पुलिस के समक्ष यह मांग की यहां पर यदि अंडरपास या फ्लाई ओवर होता तो आए दिन यह दुर्घटना देखने को नहीं मिलती।
गौरतलब हो कि हेतिमपुर पुरानी मार्केट होने के नाते यहां पर आसपास के गांव के लोग भारी मात्रा में आते रहते हैं और दुर्घटनाओं का विभीषिका को झेलते रहते हैं lकोई भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देते हैं।
जबकि बगल में गैस एजेंसी से लेकर चार बड़े पब्लिक कान्वेंट विद्यालयों के बच्चों आने जाने का एकमात्र रास्ता है। दुर्घटना की सूचना पाकर महुआडीह थाना अध्यक्ष कविंदर नाथ सिंह मय टीम पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




