
कासगंज. चेकिंग के दौरान कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस मुठभेड में कुल 3 गौ तस्कर गिरफ्तार 2 गौ तस्करों के पैर में गोली लगने से हुए घायल गौ तस्करों के कब्जे से कुल 3 तमन्चे, 6 खोखा व 5 जिंदा कारतूस, 1 टाटा 407 पिकअप गाड़ी, 2 जिंदा गाय बरामद थाना ढोलना क्षेत्र के मारहरा रोड का मामला
पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ कर 3 गौ तस्करों को धर दबोचा है, मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद भर में अपराधियों के विरूद्ध धर पकड़ अभियान चलाए जा रहे है, इसी अभियान के क्रम में थाना ढोलना पुलिस टीम क्षेत्र के मारहरा रोड पर बैरियर लगाकर रात्रि चेकिंग कर रही थी, तभी एक टाटा 407 पिकअप आती दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे,
पुलिस द्वारा पीछा करने पर टाटा 407 में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गए जवाबी फायरिंग की गई, मुठभेड़ के दौरान कासगंज कोतवाली क्षेत्र गांव नदरई के रहने बाले गौ तस्कर रमजानी व राशिद के पैर में गोली जा लगी, जिससे दोनों घायल हो गए वहीं पुलिस ने ट्रेन टाटा पिकअप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला फकरुद्दीन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी मौके से फरार हुए पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जान का उपचार जारी है, वहीं पुलिस ने गौ तस्करों के कब्जे से 3 तमन्चे, 6 खोखा व 5 जिंदा कारतूस, 1 टाटा 407 पिकअप गाड़ी, 2 जिंदा गाय बरामद की हैं, साथ ही पुलिस टीम फरार गौ तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
।



