Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

स्वास्थ विभाग की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस बन रही है मरीजों की लाइफ लाइन

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर
                                      डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर

गोरखपुर. स्वास्थ विभाग के बेड़े में शामिल एडवांस लाइफ सपोर्ट ALS एंबुलेंस मरीजों की लाइफ लाइन का काम कर रही है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में वेंटिलेटर एंबुलेंस भी कहा जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकेयर 365 ZHL संस्था के साथ मिलकर गोरखपुर स्वास्थ विभाग एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन कर रहा है यह एंबुलेंस है जिसमें खासतौर से हृदय रोगी सांस लेने में दिक्कत के रोगियों और HIGH TROMA केसेस के लिए यह एंबुलेंस एक वरदान साबित हो रही है जिले के स्वास्थ विभाग के पास ALS की चार एंबुलेंस उपलब्ध है इन एंबुलेंस में टेक्नीशियन एक ड्राइवर की ड्यूटी होती है।

एडवांस लाइफ सपोर्ट या वेंटिलेटर एंबुलेंस गोरखपुर के सरकारी अस्पताल या बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जिन मरीजों हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया जाता है उन मरीजों को निशुल्क पहुंचाने का काम करती है।इस एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे और सातों दिन मुहैया कराई जाती है हालांकि अभी एंबुलेंस सेवा के लिए कोई टोल फ्री नंबर नहीं है लेकिन स्वास्थ विभाग ने इसके लिए फोन नंबर मुहैया कराया है। 0522-2466510 व 0522-6610222 नंबर पर फोन करके इस सुविधा को निशुल्क तौर पर लिया जा सकता है।

गोरखपुर में मेडिकेयर 365 ZHL कंपनी के जिला संयोजक रामाकांत तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी के कलेक्टर लीडर्स सलिन सिंह और ऑपरेशन मैनेजर मिथिलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में हमारी सेवाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होती है। यह सेवाएं कंपनी द्वारा 17 सितंबर से मुहैया कराई जा रही है इससे पूर्व दूसरी संस्था इस सेवा को उपलब्ध कराती थी।उन्होंने बताया कि हमारी एंबुलेंस में एक ड्राइवर और तकनीकी सेवाओं के लिए दक्ष टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाती है। मरीजों को लखनऊ से लेकर दिल्ली एम्स तक पहुंचाने का काम करते हैं।जिसके लिए उनसे किसी प्रकार की कोई भी चार्ज नहीं लिए जाता है। इस एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट मशीन, हार्ट पेशेंट के लिए ईसीजी आदि की सेवाएं उपलब्ध है। इसे आम बोलचाल की भाषा में वेंटिलेटर एंबुलेंस कहां जाता है यह पूरी तरीके से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें वह सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जो आईसीयू में मरीजों को दी जाती हैं।