संभल. कल्कि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर उठे विवाद के मामले में बयान देकर सफाई पेश की है कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी किताब में यह नही लिखा है कि हिंदू संगठन बिल्कुल आई एस आई एस और बोको हरम जैसे है बल्कि यह लिखा है कि उन जैसे हैं यानी simler, सलमान खुर्शीद ने विवाद पैदा करने वालों पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि उन्हें खेद है कि उन्होंने अपनी किताब अंग्रेजी में लिखी विवाद खड़ा करने वालों की अंग्रेजी कमजोर है उन्हें यह नही पता था सलमान खुर्शीद ने अपने बयान के दौरान हिंदू धर्म की जमकर तारीफ भी की ।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शनिवार देर रात संभल में चल रहे कल्कि महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर उठे विवाद के मामले में सफाई पेश की कहा कि उन्होंने अपनी किताब में ये कहीं भी नही लिखा कि हिंदू संगठन बिल्कुल यानी Same आई एस आई एस जैसे हैं बल्कि उन्होंने लिखा है कि वह उन जैसे हैं जिसे किताब में अंग्रेजी में Simler लिखा गया हैं
इस दौरान सलमान खुर्शीद ने हिंदू धर्म की जमकर तारीफ की हिंदू धर्म को व्यापक बताते हुए यह भी कहा कि यदि उन्हें हिंदू धर्म से कोई शिकायत होती तो कल्कि महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम में क्यों आते?किताब को बैन किए जाने की मांग के सवाल पर कहा कि ये देश की जनता की अदालत तय करेगी क्योंकि देश की जनता की अदालत में सभी लोग शामिल हैं




