Breaking उत्तर प्रदेश

जीरो टाॅरलेंस पर सीएम: भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम की एक और बड़ी कार्रवाई, औरेया डीएम सस्पेंड

लखनऊ : योगी सरकार पार्ट 2 में सीएम लगातार एक्शन में नजर आ रहे है जीरो टाॅरलेंस पर चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब भ्रष्टाचारियो अधिकारियो के पेच कसने शुरू कर दिये है 3 दिन पहले सोनभद्र के जिलाधिकारी और गाजियाबाद के एसएसपी सस्पेंड किये गये तो सोमवार को औरेया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया है। औरेया डीएम पर काम मे लापरवाही और करप्शन की शिकायत के बाद सीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की माने तो और डीएम की विजिलेंस जांच होगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अधिकारियो सुधरने और जनता के प्रति जबाव देही तय करने की जिम्मेदारी तय की है।