Breaking उत्तर प्रदेश शाहजहाँपुर

शाहजहाँपुर. मानसिक तनाव के चलते बृद्ध महिला ने गर्रा नदी में लगाई छलांग

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क शाहजहापुर
                                              डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क शाहजहापुर

शाहजहाँपुर. महिला के पति के एक अक्टूबर को हुई थी मौत जिस्से बृद्ध महिला फूलमती पर मुसीबतो का पहाड़ टूट गया और वह मानसिक रूप से रहती थी परेशान पुत्र सुबोध के अनूसार माता जी सुबह चार बजे उठी और कपड़े धोए और निकल गई

लेकिन कुछ देर के बाद बेटे ने तलाश करना चाहा लेकिन ना मिलने पर जब लोगो से कहा तो पता चला की एक महिला गर्रा नदी मे कुदी जिसे छलांग लगाते लोगो ने देखा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की तलाश लेकिन नही मिली कोई काम्याबी कोतवाली क्षेत्र के गर्रा नदी पुल की घटना.