
सहारनपुर. जीआरपी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही हैं और लोगों को आगाह भी कर रहे हैं कि वह किसी लावारिस वस्तु को ना छूए और इसकी जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारी टी टी या जीआरपी को दें जीआरपी सीओ डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सहारनपुर स्टेशन को भी उड़ाने की धमकी मिली थी और आज मेरठ से सूचना मिली है तब इसे जीआरपी सहारनपुर पूरे अलर्ट मोड पर है डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग किया जा रहा है




