Breaking उत्तर प्रदेश शाहजहाँपुर

नौकरी से हटाए जाने पर दर्जनों सफाई कर्मियों ने जताया विरोध

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर
                                           डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर

शाहजहांपुर. के दर्जनों सफाई कर्मियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निपट जाने के बाद आवास विकास कॉलोनी के दर्जनों सफाई कर्मियों ने नगर निगम ने हटा दिया जिससे नाराज दर्जनों सफाई कर्मियों ने विशन सिंह सेठ की मूर्ति के आगे विरोध प्रदर्शन कर नगर निगम से दोबारा नौकरी पर लगाए जाने की मांग की है।

मामला थाना चौक कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी का है जहां 9 नवंबर को मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने प्रमोद चंद सेठ की मूर्ति का अनावरण किया था। इस दौरान नगर निगम ने इस इलाके की सफाई के लिए 2 माह के लिए इन कर्मचारियों को तैनात किया था।

कार्यक्रम निपटने के बाद इन सफाई कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया। इस बात से नाराज सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर कर्मचारियों को दोबारा लगाए जाने की मांग की है।