बिजनौर में बदमाशो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बीती रात में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर 2 लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर की सिविल लाइन का है , जहां पर बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी राजीव अग्रवाल के सर में तमंचे की बट मारकर 2 लाख 40 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि व्यापारी राजीव अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर अपने घर आ रहे थे,सिविल लाइन में पंजाब नैशनल बैक के पास उनका घर है। वह घर के करीब पहुँच ही गए थे, इसी दौरान 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और उनके सर में तमंचे की बट मारकर दो लाख चालीस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। बदमाशो की तलाश की जा रही है