Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Uttar Pradesh : सब्ज़ियों के बाद मसालों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा जायका

लखनऊ( DNM NETWORK): महंगाई के चलते खाने की थाली का स्वाद बिगड़ गया है। एक ओर जहां टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं तो वहीं गरम मसालों के दामों में भी भारी उछाल आया है। महंगाई की मार सबसे अधिक जीरा व काली मिर्च के दामों पर पड़ी है। इसके अलावा लौंग, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, सौंफ, बड़ी व छोटी इलायची के दामों में भी वृद्धि दर्ज हुई है।
बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। खाद्य तेल और आटा-दाल के साथ ही मसालों पर भी महंगाई की मार पड़ने लगी है। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले मसालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। दाल में तड़का लगाने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले जीरे के दाम में महंगाई की आग लगी हुई है। जून तक करीब 350 रुपये प्रति किलो बिकने वाले जीरे की कीमत 800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। काली मिर्च के दामों में भी प्रति किलो करीब 200 रुपये की वृद्धि हुई है। 700 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाली काली मिर्च अब बाजार में 900 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है।
वहीं, गर्म मसाला 400 रुपये महंगा हो गया है। सबसे ज्यादा तेजी जावित्री पर है जिसकी कीमत में छह सौ रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। इसके अलावा काली मिर्च, लौंग और जीरा में भी उछाल है। अन्य मसालों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। मसाला कारोबारी जीवन त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान, गुजरात में आंधी-तूफान व पानी के चलते जीरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे दामों में उछाल आया है।