उत्तर प्रदेश गोरखपुर

12वीं तक स्कूल को खोलने की तैयारी, 50 प्रतिशत अभिभावकों ने जताई सहमति।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर

गोरखपुर. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लंबे समय तक स्कूल बंद पड़े रहे। ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई जारी रखी जा रही है। करीब डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों को अब खोलने की तैयारी है। शासन ने कक्षा 9 से 12 तक के जनपद के सभी स्कूलों को खोलने के लिए अभिभावकों की सहमति ली है। अभिभावकों से फोन पर सहमति ली गई है। जो भी जवाब मिले हैं उसका ब्यौरा डीआईओएस ने शासन को भेज दिया है। स्कूल खोलने को लेकर 50-50 रिस्पांस मिला है। 50 प्रतिशत अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर सहमति दी है जबकि शेष ने ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई पूरी करने को जारी करने को कहा है।

 

एक लाख अभिभावकों से संपर्क

गोरखपुर जिले में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कुल 1,58,443 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा 9 में 19764, 10वीं में 75477 और 12वीं में 63202 अध्ययनरत हैं। करीब एक लाख अभिभावकों से संपर्क किया गया। इनमें 51,730 अभिभावकों ने स्कूल खोलने की सहमति दी। अभिभावकों के जवाब को लेकर पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। अंतिम फैसला प्रदेश सरकार लेगी।

फोन कर ली सहमति

जनपद में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का विचार किया गया है। डीआईओएस के निर्देश पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने फोन पर ही अभिभावकों से ऑफलाइन क्लास को लेकर उनकी राय पूछी। इनमें 50 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर हामी भरी है। डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया का कहना है कि शासन के निर्देश पर जनपद के माध्यमिक विद्यालय के संबंधित बच्‍चों के अभिभावकों से सहमति ली गई है। सहमति पत्र की सूचना तय प्रारूप पर छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ बोर्ड को भेज दी गई है। अंतिम निर्णय शासन स्तर से लिया जाएगा।