फिरोजाबाद। डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारी चुनाव मोड में आ जाएं। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अफसरों को चुनाव संबंधी जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनका सही ढंग से निर्वहन करें। एसडीएम एवं सीओ से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करके जिले के संवेदनशील बूथों के चिह्नांकन का काम समय से पूर्ण कर लें। बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था पहले से कर ली जाए। जिन कार्मिकों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जाएगी उनकी ड्यूटी बिना किसी कारण के नहीं काटें।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि जिले के सभी थाना प्रभारियों से सीधे संवाद स्थापित कर अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की संपत्ति का विवरण एवं लाइसेंसी असलाहों की सूचना तत्काल दें। सीडीओ चर्चित गौड़ ने पोलिंग पार्टियों, रूटचार्ट का निर्धारण एसडीएम समय रहते कर लें। ताकि पोलिंग पार्टियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में एसडीएम सदर बुशरा बानों, टूंडला राजेश वर्मा, शिकोहाबाद देवेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार एवं सभी प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र उपस्थित थे।