Breaking गोरखपुर लखनऊ

गोरखपुर 7 सूत्री मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार का किया विरोध

गोरखपुर अपनी सात सूत्री मांग को लेकर पिछले वर्ष 20 नवंबर से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा क्षेत्र कार्यशाला गोरखपुर के बैनर तले आंदोलन कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों ने मांगे पूरी ना होने पर आज रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टेशन परिसर में काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया। रोडवेज कर्मियों की मांग है कि 7 प्रतिशत राजकृत मार्गों पर निजी बस संचालकों को परमिट न दिया जाए, परिवहन निगम तथा निजी वाहनों का यात्रा टैक्स एक किया जाए, परिवहन निगम को निजीकरण की ओर ले जाया जाए, परिवहन निगम को राजकीय घोषित किया जाए, संविदा चालक एवं परिचालक नियमित किया जाए, कार्यशाला में ठेकेदारी प्रथा समाप्त किया जाए, कार्यशाला में रिक्त पदों को नियमित भर्ती किया जाए, कर शाला में आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्यूनतम वेतन दिया जाए, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्त किया जाए तथा महंगाई भत्ता भुगतान किया जाए। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद क्षेत्रीय कार्यशाला के मंत्री अजय कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो केंद्रीय मान पर हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान मनोज कुमार पांडे, संजय सिंह, प्रेम सिंह, राम प्रकाश सिंह, राम मूरत सहित अन्य रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।