विभिन्न क्षेत्रों एवं दलों के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ : जनता के प्यार से यूपी में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार प्रदेश में परिवर्तन की पृष्ठभूमि तैयार करेगा। केजरीवाल सरकार की नीतियों का परिणाम है कि आज प्रदेश के हर गांव में दिल्ली मॉडल पर चर्चा हो रही है। यूपी की जनता दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को चाहती है। उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और इसके लिए वह आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार दे रही है। सोमवार को ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्र एवं दलों से आए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहीं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जब से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से लगातार जनता का समर्थन हमें मिल रहा है। हर जिले में आज आम आदमी पार्टी का अपना मजबूत संगठन है। पंचायत चुनाव की सफलता ने साबित कर दिया है कि पार्टी यूपी में परिवर्तन लाकर प्रदेश का संपूर्ण विकास कर सकती है। गांव गांव में आज दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल और अस्पतालों की चाहत जताई जा रही है। इसके लिए लोग आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। योगी सरकार के भ्रष्टाचार से खिन्न प्रदेश की जनता यहां साफ-सुथरी छवि और विकास को प्राथमिकता देने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है।
सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर आम आदमी पार्टी लगातार आवाज उठा रही है। लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को लगता है कि आम आदमी पार्टी योगी सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्ष की भूमिका को निभा रही है ।
सभाजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी परिवार में उनका स्वागत किया।कहा कि नए साथियों के आने से पार्टी परिवार को और मजबूती मिलेगी।
हरदोई व्यवसाई दीपक पटेल के नेतृत्व में बिलग्राम विधानसभा से कई बीडीसी पूर्व प्रधान, जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव देवरिया सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार पाठक, हरनाथ पांडे सहित कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से दीपक कुमार पटेल, सुरेश चंद्र कुशवाहा, संजय पाठक, अब्दुल तालिब, अभय सैनी, पवन कुमार सिंह, अजय कुमार वर्मा, अमन कुमार वर्मा, महेश कुमार, मनोज तिवारी, नमन कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, शेर सिंह कुशवाहा, वासुदेव कुशवाहा, आसाराम कुशवाहा, धनीराम कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, अमन कुशवाहा, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, हाफिज सईदुल कलाम, राशिद खान, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इखलाक, फूल प्रिया, सुशील कुमार, मोहम्मद आसिफ, शकील खान, रफीक, मोहम्मद अनस, मोहम्मद तारिक खान, रवि कुमार, दीपक, गुड्डू, बराती लाल, घनश्याम, पिंटू, अनिरुद्ध कुमार, आशीष यादव, कबड़ी यादव आदि थे।
इस अवसर पर हरदोई के जिला प्रभारी राजेंद्र राजसी, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, विनय पटेल, हरदोई जिले के उपाध्यक्ष सुशील पांडे मौजूद थे।




