Uttar Pradesh Diwas 2022: उत्तर प्रदेश आज अपना 73वें स्थापना दिवस मना रहा है. 24 जनवरी के दिन यूपी में स्थापाना दिवस मनाया जाता है. साल 1950 में राज्य को उत्तर प्रदेश का नाम मिला था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को इस खास मौके पर बधाई दी. सोमवार को प्रदेश में आचार संहिता का पालन करते हुए स्थापना दिवस मनाया जाएगा. साल 2018 में पहली बार राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया था.
उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. वर्तमान की बात करें, तो यूपी ने पूरे देश का सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इसकी सबसे पहली और बड़ी वजह है अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव, हालांकि यूपी ने देश के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं. उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि यूपी आज पहले से कई गुना सुरक्षित है. बीते 5 साल के अंदर भाजपा ने यूपी में कई सारी चीजों में परिवर्तन करने का प्रयास किया है. 73 साल के इस लंबे सफर में यूपी में कई उतार चढ़ाव देखे गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी ने काफी तरक्की की है. यूपी देश की आस्था है, लोगों का दिल है. युवा के जोश से भरा हुआ यह प्रदेश है. उन्होंने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. यह सब प्रदेश की जनता के कारण ही हुआ है. मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.